लखनऊ । भारत सरकार के साथ-साथ राज्य की सरकारों ने भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई योजनाएं तैयार की है। जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश मैं कोरोना के संक्रमण वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। इसी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अहम फैसले लिए हैं और चिकित्सीय सुविधाओं पर भी जोड़ दिया है। कोरोना को लेकर योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय है और राज्य के हर क्षेत्र का वह स्वयं दौरा भी कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ वहां भी पहुंच रहे हैं जहां पर कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। हम आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी के वक्त आम जनता के लिए क्या घोषणा की है और किस तरीके से मरीजों के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी कई ऐलान किए हैं। लोगों की मदद के लिए यूपी पुलिस की पीआरवी 112 के लगभग 3000 फोर-व्हीलर और 1500 टू-व्हीलर सुरक्षा के साथ-साथ आवश्यक सामग्री भी पहुंचाने का कार्य करेंगे। कोरोना के संक्रमण में आने वालों के मुफ़्त इलाज की व्यवस्था प्रदेश सरकार कर रही है। इसके अलावा हर ग्राम पंचायत, स्कूल, हॉस्पिटल तथा हर धार्मिक स्थल के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर्स आदि चस्पा किए जा रहे हैं ताकि लोग सावधानी बरतें। दिहाड़ी मज़दूरी करने वालों को एक निश्चित धनराशि RTGS के माध्यम से भेजी जाएगी जो आज कर दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अहम फैसले लिए हैं